New Delhi:
IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिया को एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. ये विमान दिल्ली से वाराणसी जा रहा था. धमकी मिलने के बादज विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और आनन-फानन में विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. दरअसल, मंगलवार सुबह 4.04 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल से इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को बनारस के लिए उड़ान भरनी थी.
विमान के टेकऑफ करने से पहले उसे बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. बम की धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज है बड़ा मंगल, हनुमान जी की कृपा से इन 5 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें आज का राशिफल
इसके तुरंत बाद विमान को रनवे पर रोक दिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत इससे सुरक्षित निकाल लिया गया है. सीआईएफ की पांच टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसका एक वीडियो सामने आया है.
A bomb threat was reported on an IndiGo flight from Delhi to Varanasi. The aircraft has been moved to an isolation bay for investigation. Aviation security and a bomb disposal team are currently on site: Airport Official told ANI pic.twitter.com/gzdQUaI54c
— ANI (@ANI) May 28, 2024
इमरजेंसी गेट से बाहर निकलते दिखे यात्री
विमान में सवार सभी यात्री बम की सूचना मिलने के बाद सहम गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें विमान के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. सामने आए वीडियो में यात्रियों को आपालकालीन खिड़की से बाहर निकलते देखा जा सकता है. इस दौरान सभी यात्रियों को फ्लाइट से जल्दी-जल्दी निकाला जा रहा है.
VIDEO | Passengers of #IndiGo flight from #Delhi to #Varanasi were evacuated via emergency exit following a bomb threat, earlier today.
The aircraft has been moved to isolation bay and further investigations are being carried out. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gg8EUKU8U0
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
टिशू पेपर लिखा गया था धमकी भरा मैसेज
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान का निरीक्षण किया, लेकिन यह सिर्फ एक धोखा निकला.”
ये भी पढ़ें: PM मोदी और गृह मंत्री शाह की रैलियों से लेकर जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे तक, इन खबरों पर रहेगी आज खास नजर