ऐप पर पढ़ें
दिल्ली में किराए के फ्लैट में रहते हुए छत्तीसगढ़ में सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी रेड्डी अन्ना, आर 555 आईडी पैनल के माध्यम से सट्टा लगवाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग खातों से करोड़ों के ट्रांजैक्शन का हिसाब-किताब को जब्त किया है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी अकाउंट को फ्रीस करने की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के पास से चार लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 22 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, एक कैलकुलेटर, एक वाई-फाई राउटर सहित 4 लाख कैश को बरामद किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
बता दे कि छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार सट्टा को लेकर कार्रवाई कर रही है। इस पूरे मामले को लेकर अब तक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने साल 2024 में IPL मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में 10 प्रकरणों में 67 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से अब तक 110 करोड़ के लेनदेन होना पाया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस पूरे सट्टे मामले को लेकर गोवा, पुणे, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दिल्ली में रेड मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर चुकी है।