इधर दोपहर में पूर्व विधायक प्रकाश नायक के घर पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेसियों ने खाई बोरे-बासी उधर दोपहर में भाई कैलाश नायक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायगढ़: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार काम जारी है। पिछले दो दिनों से कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह के पक्ष में कमान संभाली हैं। इससे पहले आज सुबह पूर्व विधायक प्रकाश नायक के आमंत्रण पर भूपेश बघेल समेत कांग्रेसियों ने उनके घर जाकर बोरे-बासी का आनंद लिया उसके कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।

आपको बता दें कि रायगढ़ कांग्रेस के बड़े जनाधार वाले नेता, पूर्व विधायक प्रकाश नायक के छोटे भाई एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। कैलाश नायक ने अपने फेसबुक अकाउंट में इस्तीफा का ऐलान करते हुए लिखा कि –

“मैं कैलाश डॉ शक्राजीत नायक जिला पंचायत सदस्य के रूप में सरिया क्षेत्र (विधानसभा रायगढ़) का विगत 4 वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक जीवन मैं साथ देने और संवारने के लिए कांग्रेस पार्टी, नेतृत्व और बड़े भाई श्री प्रकाश नायक जी सहित मेरे सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”

बता दे की कैलाश नायक एक बड़े जनाधार वाले नेता हैं जो पूर्व विधायक प्रकाश नायक के राजनीतिक क्षत्रप माने जाते हैं। कांग्रेस पार्टी की जीत में कैलाश नायक का योगदान किसी से भी नहीं छिपी है। लोकसभा चुनाव में कैलाश नायक की कांग्रेस को जरूरत थी लेकिन आज अचानक उनके इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। श्री नायक ने अपना इस्तीफा कांग्रेस से क्यों दिया ये तो वही जाने लेकिन सूत्रों से खबर है कि कैलाश नायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थमने वाले हैं, अगर सूत्र सही निकले तो ये कांग्रेस के लिए नुकसानदेह है।