मेरे लिए मेरा समाज ही सर्वप्रथम है – तारा श्रीवास

  • कांग्रेस ने हमारे समाज को यूज एंड थ्रो की तरह उपयोग किया

रायगढ़, 30 अप्रैल: लोकसभा चुनाव के समीप आते ही सभी राजनैतिक दल समाजिक स्तर पर मीटिंग और बैठक कर अपने राजनैतिक स्वार्थ और लाभ के लिए समाज को साधना चाहते हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान चाहते है। अभी दो दिन पहले मेरे पास प्रदेश स्तर पर कॉल आया और जिला स्तर पर सर्व नाई सेन समाज की बैठक आहूत कर मेल-मिलाप करने की बात की गई क्योंकि लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। मेरे समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस बात को भली-भांति समझ गया था कि समाज का सहारा लेकर अपनी राजनैतिक पार्टी का स्वार्थ साधने प्रदेश स्तर के नेता ये बैठक करना चाहते है,इसमें कोई बुराई भी नहीं है। हर व्यक्ति उस पार्टी के लिए मेहनत करना चाहेगा जिसने उसे सम्मान दिया और जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया और भाजपा ने तो शुरू से नाई सेन समाज को बहुत महत्व दिया है परिणामस्वरूप आप देख सकते है जन नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न का मिलना।

नाई समाज के नाम से डाक टिकट जारी होना, भिलाई वैशाली नगर से रिकेश सेन को विधायक का टिकट देना और आज उनका नाम छत्तीसगढ़ में नाई समाज के बहुत ही सक्रिय विधायक में सुमार है। निगम स्तर पर हमारे समाज से रायगढ़ में दो पार्षद का होना ये इस बात को प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित करती है कि भाजपा हमारे समाज को हर तरह से महत्व देती आई है। ऐसे में मेरे समाज के भाजपा नेता समाजिक बैठक कर वोट मांगते है तो मुझे इसमें कोई बुराई नहीं दिखती जबकि मैं समाज के अध्यक्ष की दृष्टि से देखता और समझता हूं तो कांग्रेस ने हमारे समाज को यूज एंड थ्रो की तरह ही उपयोग किया है चाहे व हमारे सामाजिक भवन निर्माण की बात हो अनुदान राशि की बात हो या विधायक या पार्षद टिकट आबंटन की बात हो।

हमारे ही प्रदेश स्तर के बिलासपुर क्षेत्र के एक नेता में पूरी काबलियत होने के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें विधायक टिकट से दूर रखा नतीजा उस क्षेत्र में आज भाजपा का विधायक है बात कड़वी जरूर है पर आज स्तिथि ये है कि कांग्रेस के पास कोई विषय ही नही जो कि सर्व नाई समाज के सामने उपस्थित या सामाजिक बैठक के माध्य्म से अपने पक्ष में वोट की मांग या अपील कर सके क्योंकि वो समाजिक स्तर पर ये नही कह सकते कि हमने सर्व नाई समाज के हित के लिए ये किया और मैं समझता हूं यही स्तिथि कांग्रेस की अन्य समाजों के सामने भी हो सकती है इसलिए समय रहते कांग्रेस को अपने हवा हवाई व्यक्ति विशेष के लिए ही करने वाली राजनीति का ये स्तर सुधारना होगा तब जाकर कार्यकर्ता जनता से और सामाजिक लोंगों के समक्ष अपनी बात व अपने पक्ष में मतदान कर करा सकते है।