आनंद सागर प्रवाह संस्था ने मनाया धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव

रायगढ़। शहर के केंवटापारा पीपल पेड़ स्थित हनुमान मंदिर में आनंद सागर प्रवाह संस्था ने विगत 23 अप्रैल को कलयुग के अजर – अमर भगवान हनुमान जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ टीम व मोहल्लेवासियों के साथ आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक पंडित बाबू भाई पंड्या, मोती लाल पंड्या एवं मुन्नी पंड्या के सौजन्य से सिद्ध हनुमान जी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन एवं भंडारा प्रसाद के साथ मनाया। वहीं मंदिर के सेवक कैलाश पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह के साथ पूरी व्यवस्था में लगे रहे। लोगों में बहुत उत्साह देखा गया।

जन सेवा ही संकल्प है
संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या ने बताया कि आनंद सागर सेवा प्रवाह एनजीओ का ऑफिस मुख्यालय ‘गोपुरम’ गुरू विहार कॉलोनी, सरकंडा बिलासपुर है। आनंद सागर सेवा प्रवाह पूरे बिलासपुर संभाग में अपनी सेवाएं अर्पित करने के लिए संकल्पित हैं। वहीं श्री हनुमान प्रकटोत्सव 23 अप्रैल को रायगढ़ में अपनी सेवाअर्पित की। ‘जनसेवा है संकल्प’ हमारा उद्देश्य है और इस उद्देश्य के लिए हम विभिन्न प्रकार की सेवाएं करते हैं। इसके अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम, वृद्धों का सम्मान, सफाई कर्मचारियों का सम्मान, विद्यालय में जरूरत मंद बच्चों को शिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराना, नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था करना इत्यादि किया जाता है।