रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन चुनावी दौरे पर हैं और कल जहां उन्होंने धमतरी व शक्ति जिले में चुनावी सभा लेकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया वहीं आज एक बार फिर से वे रायपुर से सीधे रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित ओपी जिंदल हवाई पट्टी पर उतरे और भारी सुरक्षा के बीच वे यहां से अंबिकापुर में चुनावी आमसभा के लिये रवाना हो गए। इससे पहले जब वे ओपी जिंदल हवाई पट्टीपहुंचे तो उन्होंने रायगढ़ जिले के करीब आधा दर्जन उन पदाधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार के साथ-साथ उनकी तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। इतना ही नही उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बुजुर्गो के अलावा सभी के लिये मतदान करने के लिये प्रेरित करने आव्हान करने कार्यकर्ताओं को कहा।
प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ चुनाव मैदान में भाजपा के संकल्प पत्र में दिये गए बुजुर्गो के स्वास्थ्य में दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए विशेष जोर दिया कि इसे लेकर वे गांव-गांव तक पहुंचे और बुजुर्गो को बतायें कि सरकार उनके लिये क्या योजना लेकर आ रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी उदाहरण दिया कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में माहतारी वंदन योजना के कारण महिलाओं ने बढ़ चढक़र मतदान करते हुए भाजपा को जीत दिलाई तो इस बार भी सभी भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जन-जन तक पहुंचे और उन्हें बतायें कि सरकार उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिये किस प्रकार के प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गुरूपाल भल्ला, वरिष्ठ, विकास केडिया, भाजपा नेता विलीस गुप्ता, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से चुनाव प्रचार में उतरने का संकल्प लेकर नई तैयारियों में जुट गए।