महानदी हादसा : मृतकों के परिजनों की मदद के लिए चांटीपाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उमेश पटेल

रायगढ़। बीते शुक्रवार की दोपहर ओडिशा के थाना रेंगाली अंतर्गत ग्राम सरघा स्थित पथरसेनी मन्दिर दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की नाव महानदी में पलट गई थी। इस हादसे में खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली गांव के 07 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शवों को महानदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी एक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे में खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली के लोगों के शामिल होने की खबर के बाद खरसिया विधायक उमेश पटेल कल शाम 5 बजे से परिजनों की मदद के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।

कल रात राहत कैंप में जिला प्रशासन के साथ घायलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के बाद आज सुबह से उमेश पटेल मृतकों के परिजनों की मदद के लिए झारसुगुड़ा जिले के चांटीपाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए जरूरी प्रक्रिया और पार्थिव शरीर को अंजोरीपाली लाने के लिए झारसुगुड़ा कलेक्टर से अनुरोध कर सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया, ताकि समय पर मृतकों के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम पहुंचाया जा सके। श्री पटेल की कड़ी मेहनत के बाद पीएम की प्रक्रिया त्वरित रूप से पूर्ण की गई और मृतकों के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से अंजोरीपाली अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है।