माँ चन्द्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर में हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस से चैत्र नवरात्र का हुआ आरम्भ हुआ

“भव्य गाजे बाजे के साथ रैली निकाल कर महानदी से कलश में जल भर नगर भ्रमण करते हुए वापस आ माँ चंद्रहासनी मंदिर में कलश स्थापना की गयी। इस दौरान माँ चंद्रहासनी मंदिर से सैकड़ो की संख्या में कन्याओं ने कलश लेकर माँ चंद्रहासनी मंदिर में स्थापित किया और फिर जगमगा उठे आस्था के ज्योत कलश”

चंद्रपुर: हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस चैत्र नवरात्र आरम्भ को भव्य गाजे बाजे के साथ रैली निकाल कर महानदी से कलश में जल भर नगर भ्रमण करते हुए वापस आ माँ चंद्रहासनी मंदिर में कलश स्थापना की गयी। इस दौरान माँ चंद्रहासनी मंदिर से सैकड़ो की संख्या में कन्याओं ने कलश लेकर माँ चंद्रहासनी मंदिर से दरहाघाट से जल भर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर कलश यात्रा मंदिर तक पहुचाई। कर्मा के ढोल मृदंग की थापो संग भव्य कलश यात्रा समापन साथ ही विधिवत कलश स्थापना की गयी। वही माँ चंद्रहासनी मंदिर की भोगशाला से लगभग 600 से अधिक कन्याओं को भोज कराया गया और भंडारा का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।

कलश यात्रा के दौरान कलश यात्रा में सम्मिलित कन्याओं को माँ के आशीर्वाद स्वरूप वस्त्र आदि भेट किये गये। प्रत्येक वर्ष की भाति मंदिर में आज नवरात्र के प्रथम दिवस से चैत्र नवरात्र के सुअवसर पर सतचंडी पाठ आरम्भ किया गया।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में शीतल पेय जल आदि की समुचित व्यस्था की गयी है। वही लगभग 5500 दिप इस चैत्र नवरात्र पर प्रज्वलित किये जा रहे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नवरात्रि पर सुरक्षा आदि कों लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है।