रायगढ़। रेलवे लाईन में मिट्टी डालने के नाम पर अनुमति लेकर निजी भूमि में डाल रहे मिट्टी माफिया न केवल जोगीतराई में बल्कि छुहीपाली से भी मिट्टी व मुरूम का उत्खनन कर अवैध परिवहन कर रहे हैं। देर से ही सही पर माईनिंग विभाग का इस ओर ध्यान गया है। खनिज विभाग ने छु़हीपाली में दबिश देकर हाईवा व जेसीबी मशीन को जब्त किया है।
आस पास के ग्रामीण अंचलों में मिट्टी माफिया सक्रिय है। रेलवे लाईन में मिट्टी डालने के नाम पर एक दो जगह उत्खनन कर निजी भूमि, कालोनी इत्यादि के समतलीकरण के लिए अवैध रूप से मिट्टी व मुरूम का परिवहन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जोगीतराई में तुलसी, हरिओम व एक अन्य व्यक्ति मिलकर मिट्टी का उत्खनन कर रहे हैं। वहीं रेलवे लाईन के बजाय अन्यत्र मिट्टी खपाई जा रही है। ये मिट्टी माफिया न केवल जोगीतराई बल्कि छुहीपाली में भी इसी तरह अवैध कारोबार कर रहे हैं।
मीडिया में यह बात उजागर होने के बाद खनिज विभाग के अधिकारी नींद से जागे हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों ने छुहीपाली में दबिश दी तो वहां जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रहा थी। इस पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध उत्खनन पाये जाने पर चार वाहनों को जब्त किया है, जिसमें सीजी 13 एआर 7657, सीजी 13 एल 9693, सीजी 11 एजे 7955 व जेसीबी मशीन शामिल र्है। वहीं वाहनों की जब्ती कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।