- आरोपियों से नगद ₹5,800 और सट्टा पट्टी जब्त, आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल 29 मार्च के रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में सट्टा पट्टी लिखने वालों की सूचनाएं लेकर अभियान स्तर पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें (1) राजा महल रायगढ के पास आरोपी रमेश पटेल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पटेल उम्र 54 वर्ष साकिन नवागढी राजापारा रायगढ (2) सुल्तान होटल संजय काम्पलेक्स हटरी में आरोपी बसीर हुसैन पिता बदरू हुसैन उम्र 36 वर्ष साकिन मधुबन पारा रायगढ थाना
कोतवाली रायगढ़ (3) रेल्वे बंगला पारा जगन्नाथ मंदिर के पास आरोपी छबि राम धीवर पिता स्वर्गीय भागीरथी धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी रेल्वे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली जिला रारायगढ (4) रेल्वे स्टेशन रोड केकी बार के पीछे गली में आरोपी अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया।
चारों आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी विवरण, पेन और नगद रुपए कुल ₹5,800 जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है । अभियान स्तर पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक और धनीराम सिदार शामिल थे।