रायगढ़ :- खेल शिक्षा एवम जन सुविधाओ के लिए ओपी के दरवाजे हर आम खास आदमी के लिए हर हमेशा खुले है । ओपी है तो भरोसा है इस नारे से विधान सभा का चुनाव बड़ी मार्जिन से जीतने वाले विधायक ओपी चौधरी ने अपने जन दर्शन में पुसौर से दर्जन भर युवतियों की बाते पूरी गंभीरता से सुनी और तत्काल जिलाधीश कार्तिकेय गोयल से मोबाइल में चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को आगरा में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए आवश्यक खर्चों का प्रबंध करने का निर्देश दिया जिस पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समुचित प्रबंध किया और यह टीम आज मंगवालर को आगरा में होने वाले चैंपियन शिप में भाग लेने रवाना हो पाई।
ऐसा माना जाता है कि विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री किसी भी वाजिब समस्या को दूर करने के लिए पल भर भी देरी नही करते। समस्याओं के संज्ञान में आते ही वे सबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते है और बहुत से कार्यों में तकनीक समस्याओं का हवाला देकर सफगोई से यह बताने से भी नही चूकते कि यह कार्य क्यो नही हो सकता। कलेक्टर रहते हुए प्रशासनिक अनुभव के मद्देनजर वे बेहतर समझते है कि कौन सा कार्य हो सकता है या कौन सा कार्य नही हो सकता। लेक्रास नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु टीम के खिलाड़ी जन दर्शन हेतु रायगढ़ आए और तत्काल उनकी समस्या का निराकरण भी हो गया।
आगरा में हो रहे लेक्रॉस नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही टीम से जुड़े प्रबंधन ने रायगढ़ से रवाना होने के पहले छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी सहित जिला प्रशासन से मिले सहयोग एवम मार्गदर्शन के प्रति आभार भी जताया है। आगरा में 29 मार्च से 31 मार्च तीन दिवसीय राष्ट्रीय लेक्रोस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ से बालक बालिकाओ की जूनियर एवक सीनियर टीमें भाग ले रही है । देश भर से 25 राज्यों की टीम इस आयोजन में शामिल होंगी। जिसमे छत्तीसगढ लेक्रॉस टीम हेतु रायगढ़ विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर से सीनियर पुरुष एवम महिला की टीम भाग ले रहे है। जूनियर टीम में एकेडमिक ब्राइट्स पब्लिक स्कूल खरसिया एवम अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के बच्चे शामिल होंगे।
2028 में होने वाले ओलंपिक गेम में लेक्रॉस खेल 2028 शामिल किया जायेगा।भारत में पहली बार लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप आगरा में आयोजित हो रही है जिसमे अमेरिका, जापान ,ऑस्ट्रेलिया से कोच आए हुए है ये कोचर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देंगे ।लेक्रॉस टीम के लिए भविष्य में छत्तीसगढ के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है ताकि भविष्य में एशियन वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2028 ओलंपिक में छत्तीस गढ़ भाग ले कर पदक हासिल कर वैश्विक स्तर पर नाम कमा सकता हैं। विष्णु चरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर के प्राचार्य पतरस किंडो एवम सीनियर प्रोफेसर सरोज कुमार द्वारा पूरी टीम को आगरा रवानगी के पहले शुभकामनाएं एवम सफलता हेतु अग्रिम बधाई दी है।
पुरुष टीम के साथ खिलाड़ियों के कोच विजय कुमार कांटे विवेका नंद सिंह महिला टीम की कोच महिमा सरल और रिंकी साव के साथ मैनेजर कविता सिदार मौजूद रहेगी। नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करने हेतु रायगढ़ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कमल पटेल, सुरेंद्र जेना, राजनारायण प्रधान , अजय शर्मा ,अक्षय सतपथी, युवराज चौधरी ,प्रमोद यादव , प्रेमलाल सिदार, सहित संघ के सचिव देव अवतार चौधरी ने बधाई दी है