रायगढ़, 19 मार्च। रात में बाड़ी की रखवाली करने निकले एक किसान की अज्ञात शख्स द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। अंधेकत्ल की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर ग्राम कमरगा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लातूराम चौहान के घर के बरामदे में गांव का ही अमर साय चौहान पिता शगुन साय (48 वर्ष) जख्मी हालत में बेसुध पड़ा मिला। काफी देर बाद भी अमर के शरीर में कोई हलचल नहीं होते देख ग्रामीणों ने मौके की नजाकत को भांप इसकी सूचना थाने में दी। कुछ ही देर में पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया तो अमर साय मृत निकला।
हालांकि, नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित भी कर दिया। यही नहीं, शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा यह भी हुआ कि किसी ने लात-घूंसे से पिटाई के बाद किसी मजबूत चीज से सिर में चोट लगने से अमर की हत्या हुई है। कत्ल की पुष्टि होते ही हरकत में आई पुलिस ने हत्प्राण के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि अमर खेती किसानी का काम करता था। सोमवार रात अमर घरवालों से यह कहते हुए निकला था कि वह बाड़ी की रखवाली के लिए जा रहा है।
इसके बाद चौहान परिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने की खबर मिली। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि बाड़ी जाने के दौरान अमर का किसी से विवाद होने पर हत्यारे ने लात-घूंसा बरसाते हुए उसे जमीन में पटका तो सिर से खून निकलने पर उसकी मौत हो गई। बहरहाल, लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 302 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की असलियत तक पहुंचने के लिए संदिग्धों की खैरखबर भी ले रही है।