रायगढ़: वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा और सुरक्षित उपक्रम है जिसने अपने ग्राहकों का सबसे ज्यादा विश्वास जीता है समय-समय पर अपने सम्माननीय ग्राहकों को इनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का कोई सानी नहीं है सबसे कम ब्याज दर पर भिन्न-भिन्न सुविधाएं जैसे बचत खाता, होम लोन, कार लोन ,बढ़ती स्वास्थ्य देखभाल लागतों को पूरा करनाऔर लोगों की अन्य दैनिक आवश्यकताओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं लोगों के बीच अपना एक अलग विश्वास और वर्चस्व रखती है इसी कड़ी में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में भी यह कहीं भी पीछे नहीं है
आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपनी संस्था में कार्य कर चुके वरिष्ठजनों और पेंशनर्स के लिए एक सम्मान समारोह और मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक में किया गया इस कैंप में लगभग १५० से २०० लोगों ने भाग लिया तथा कैंप में उपलब्ध सुविधाएं ईसीजी, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच कराई रिटायरमेंट के बाद अपनी ही संस्था के उक्त कार्यक्रम में पेंशनर और वरिष्ठ जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम के रूप में पुनः स्टेट बैंक मैं उपस्थित होकर अपनी खुशी जाहिर की दिन भर के इस कार्यक्रम में पूरे समय निरंजन सिंह मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एवं उनके सहयोगी अधिकारी मुनू राम सिदार ,अनिल मिंज ,संजय पूर्ति और सहयोगी कर्मचारी विमल, भीष्म ,सुरेंद्र नेअपनी ही शाखा के वरिष्ठ जनों का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया और उन सभी से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने उद्बोधन में निरंजन सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उनकी कार्यशैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरी कार्य करने की क्षमता मेरे वरिष्ठजनों और पेंशनरों के द्वारा दिया जाने वाला मार्गदर्शन ही है और सामाजिक कार्यों की प्रेरणा मुझे इनके आशीर्वाद से ही मिलती है उन्होंने आगे बताया कि 2024 _ 25 में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बहुत सारी स्वास्थ्य योजनाएं वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू की गई है जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपको डोमिसिलिअरी कवरेज भी मिलेगा जिससे बुजुर्गों के लिए अधिक समय और अपने परिजनों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आप देशभर में कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं
कार्यक्रम में पूरे समय भाग दौड़ करते नजर आए निरंजन सिंह
जैसे ही सुबह के 10:00 बजे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कार्यालय में निरंजन सिंह और उनकी पूरी टीम अपने इस नेक कार्य को अंजाम देने के लिए तत्पर और तैयार होकर डटी रही अपने बुजुर्गों और वरिष्ठ जनों को अपने बीच पाकर सभी अधिकारी भावविहाल होकर उनका स्वागत तहेदिल से करते रहे सभी वरिष्ठ जनों ने उनके कार्य की सराहना की और मन से आशीर्वाद देकर साधुवाद दिया।
पूनम निरंजन सिंह की पूरियां और आलू के स्वाद की खुशबू दिनभर महकी
इस कार्यक्रम में पूनम निरंजन सिंह के द्वारा निर्मित पूरी और सब्जी के स्वाद की सभी वरिष्ठ जनों ने जमकर सराहना की और अपना भरपूर आशीर्वाद उन पर उड़ेला पूनम सिंह ने बताया कि मेरी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तो मेरे पति निरंजन सिंह के द्वारा कर दी जाती है परंतु वरिष्ठ जनों और पेंशनरों का आशीर्वाद अगर मुझे मिलता रहे तो मेरे खजाने में और वृद्धि होगी और यही मैं हमेशा चाहती हूं
वरिष्ठ चिकित्सक मनीष बेरीवाल और उनकी टीम ने किया कमाल
इस पूरे कार्यक्रम का बीड़ा डॉक्टर मनीष बेरीवाल और उनकी टीम के सभी मेंबरों ने उठाया हुआ था जिसमें प्रमुख रूप से हीरा भारती, इला हसदा,लता पटेल,आकाश,दिव्यानी तिवारी, मनीष कुशवाहा ने सभी पेंशनरों का बहुत अच्छे से हेल्थ चेकअप किया