पुलिस अधिकारी हर मामले में बेस्ट, भूपदेवपुर क्रिकेट मैच में एसडीओपी प्रभात पटेल ,टी आई राजेश जांगड़े ने लगाए चौके छक्के

भूपदेवपुर हम बात कर रहे है भूप देवपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेले जाने वाले क्रिकेट मैच की जिसमे पुलिस अधिकारियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बेहतर परफॉर्मेंस दिया। दरअसल पूरा मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के नहर पाली में चल रहे क्रिकेट मैच का है इस स्पर्धा में कप्तान बने एसडीओपी प्रभात पटेल की अगुवाई में भूपदेवपुर थाना की टीम ने भाग लिया पहला मुकाबला लीजेंड नहर पाली के साथ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए थाना भूपदेवपुर ने शानदार 64 रन बनाए थे। इसमें एसडीओपी प्रभात पटेल के लगातार दो गेंदों में चौके और भूप देवपुर टीआई राजेश जांगड़े द्वारा लगाए गगनचुंबी छक्के शामिल थे।। विपक्षी टीम 27 रनों से मैच हार गई। जबकि दूसरा मैच कीरितमाल इलेवन के साथ था। इस मैच में पुलिस टीम द्वारा बनाए गए 58 रनों के जवाब में सलामी जोड़ी की अविजित साझेदारी की बदौलत 10 विकेट से भूपदेवपुर थाना को शिकस्त दी।।
एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा

नहरपाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों को जागरूक करने के लिए मैदान पर ही चलित थाना लगाया गया था। इस मौके पर एसडीओपी प्रभात पटेल ने लोगो को जागरूक करते हुए नए कानून एवं मोटर विकल एक्ट ,साइबर क्राइम से सतर्क रहने और यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी।


लेखन पूजा जायसवाल