जागरूकता : खरसिया पुलिस ने ग्राम करपी पाली के रहवासियों को किया अपराधों के प्रति जागरूक……

खरसिया
आज 14 जनवरी 2024 को ग्राम करपीपाली में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।
जागरूकता कार्यक्रम में थाना खरसिया से महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर प्रधान आरक्षक जागेश्वर डिग्सकर शिव कुर्रे ने ग्रामीणों को वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मोबाइल पर फेक कॉल, सोशल मीडिया से जुडे अपराध, एटीएम कार्ड, KYC अपडेट के नाम पर आने वाले कॉल के संबंध में जानकारी देकर ऐसे कॉल पर अपनी कोई निजी जानकारी नहीं देने कहा गया और न ही अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या कोई अंजान लिंक को क्लिक करें ।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को भारत माता वाहिनी गठन कर थाने में अवैध शराब की सूचना देने कहा गया महिला संबंधी “अभिव्यक्ति ऐप”, महिला सबंधी अपराध तथा मुआवजा, विधिक संबंधी जानकारियां दिया गया और गांव में फेरी वालों, जेवर सफाई करने वालों से सावधान रहने बताया गया । खरसिया पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के संबंध में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा जुआ- सट्टा, शराब के व्यसन से दूर रहने एवं झगड़ा विवाद में न पड़कर डॉयल 112 या थाना प्रभारी खरसिया को कॉल कर पुलिस सहायता लेने कहा गया । जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में गांव के महिला-पुरूष, बच्चें उपस्थित थे ।

बता दे की उक्त कार्यक्रम के दौरान खरसिया पुलिस को ग्राम सौंडका से मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिसके तहत अजीत नागवंशी सोंडका को अवैध महुआ कच्ची शराब बिक्री करते पकड़ा गया एवम इसपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई