खरसिया,एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन में एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया थाना निरीक्षक राकेश मिश्रा,निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना स्तरीय ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया । बता दे की खरसिया पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।मिली जानकारी के अनुसार खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम बरगढ़ में ग्रामीणों को समझाइश दी गई जिसके तहत अवैध शराब के बारे में कोई भी सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराएं ,खरसिया पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया की नशा करना एक अपराध है जो केवल इंसान को नही समाज को भी खा जाता है , नशे से होने वाली बीमारी एवं नुकसान को पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और नशा न करने की शपथ भी दिलाई ।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में पुलिस के साथ साथ नागरिकों का सहयोग भी अति आवश्यक है इसलिए कहीं भी कोई अवैध कार्य करते दिखे तो पुलिस को इसकी सूचना नागरिकों को देना उनका अति आवश्यक फर्ज भी है ।पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा मुक्ति करने एवं जागरूक रहने की सिख दी जा रही है। बता दे की इस चौपाल में थाना खरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे