पेंड्रा नगर के समाजसेवी सत्यप्रकाश फरमानिया ने स्कूली बच्चों को गरम कपड़े बाँटे।



कोटमी/पेंड्रा :- परोपकार करना पुण्य का कार्य है।दूसरों की सहायता करने से जो आत्मिक खुशी मिलती है तथा बच्चों की मुस्कान से जो खुशी मिलती है वह सबसे बढ़कर है।ठंड के दिनों में ग्रामीण अंचल के बच्चे गरीब परिवार से होने के कारण गरम कपड़े पहनकर स्कूल नहीं आते हैं और ठंड से ठिठुरते रहते हैं ऐसे समय में फरमानिया परिवार का एक छोटा सा प्रयास रहता है कि स्कूली बच्चों की सहायता की जाये उक्त बातें समाजसेवी सत्य प्रकाश फरमानिया ने प्राथमिक शाला बच्छा पारा में सम्बोधित किया। लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से आज पेंड्रा नगर के समाजसेवी एवं फरमानिया हार्डवेयर के संचालक श्री सत्यप्रकाश फरमानिया द्वारा पथर्रा संकुल के प्राथमिक शाला बच्छापारा (मड़ई) में 18 छात्र छात्राओं सहित माध्यमिक शाला मड़ई,प्राथमिक शाला मड़ई में उपस्थित छात्र छात्राएं एवं माध्यमिक शाला पथर्रा के 83 अध्ययनरत विद्यार्थियों को गरम कपड़े इनर(स्वेटर) बाँटकर मानवता की मिशाल पेश की।इस बीच उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आने तथा पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित किया।आप लोगों से प्रेरित होकर अन्य बच्चे भी स्कूल आना और पढ़ना लिखना प्रारम्भ कर देंगे।आप लोग आगे बढ़े पढ़े लिखें यही फरमानिया परिवार की कामना है एवं यह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक केवल सिंह मराबी,बलराम तिवारी, ध्यान सिंह मराबी,आशुतोष शर्मा,नेवल सिंह ठाकुर,संकुल समन्वयक नीरज जायसवाल ने समाज सेवी फरमानिया परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर जुगमुनी बैगा,योगेश सिंह बिसेन,कविता भानु,राम प्रसाद पैकरा सहित शाला स्टॉफ व ग्रामीणजन उपस्थित थे।