मौसम खराब होने से विजीबिलिटी कम होने पर यातायात पुलिस दुर्ग ने जारी की ट्रैफिक ऐडवायजरी।



🔸 मौसम खराब होने से विजीबिलिटी कम होने पर यातायात पुलिस दुर्ग ने जारी की ट्रैफिक ऐडवायजरी।

🔸 सतर्क-सजग एवं सुरक्षित परिवहन करने का दिया संदेश।

🔸 फौग/बारिस के दौरान लो बीम लाईट का प्रयोग कर वाहन चालन करें।

🔸लापरवाही/तेज रफ्तार एवं किसी प्रकार के नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन चालन न करें।

🔸 वाहन चलाते समय सदैव यातायात के सभी नियमों का पालन करे।


दुर्ग,आंध्रप्रदेश में आये तुफान की वजह से अचानक हुए मौसम परिर्वतन को देखते हुए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,श्री रामगोपाल गर्ग,* द्वारा वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन को लेकर यातायात पुलिस दुर्ग को दिये गये निर्देश पर *श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात* द्वारा वाहन चालको के सतर्क, सजग एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए निम्नलिखित सुझाव जारी की गई हैः-

01 – फौग/बारिस के दौरान वीजिबीलिटी कम हो जाती है जिस पर सामने से आ रहे वाहन क्लीयर नजर नहीं आते है इस दौरान वाहन चालको को लो बीम लाईट का प्रयोग कर वाहन चालन करना चाहिए।

02- किसी मार्ग/सडक में वाहन खडा न करे किसी विशेष परिस्थिति में वाहन सडक के नीचे मार्ग में पार्किग लाईट जलाकर खडा करें।

03 – वाहन चालन के दौरान शराब या किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाये।

04 – बारिस के दौरान सड़क गिली होने से वाहन स्लीप होने की संभावना बढ जाती है इसलिए वाहन को तेज रफ्तार/लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलायें।

05 – दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे साथ ही सदैव यातायात नियमों का पालन करें।