छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो चरणों में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के दिशा निर्देश पर रायगढ़ जिले के प्रभारी रजनीश तिवारी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से उनके प्रभार क्षेत्र की तीनों विधानसभा सीट खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ सीट पर जीत का परचम लहराया है । रायगढ़ जिले के खरसिया विधान सभा सीट छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक हॉट सीट के रूप में माना जाता है । जहाँ से लगातार तीसरी बार उमेश नन्द कुमार पटेल के विरूद्ध महेश साहू को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा था । जिसे वहाँ के प्रभारी रजनीश तीवारी ने साम, दाम, दण्ड, भेद, कि राजनीति का रास्ता अख्तियार कर किसी तरह उमेश पटेल को जीत दिलाने में सफल रहे । वहीं यदि हम बात करें लैलूंगा विधान सभा कि तो लैलूंगा के वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार का टिकिट को काटकर वहाँ पर पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रेम सिंह सिदार कि पुत्र वधू विद्यावती कुंज बिहारी सिदार को महिला प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया था । वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक सुनीति सत्यान्द राठिया को प्रत्याशी बना कर चुनाव मैदान में उतारा था । वहाँ पर भी अथक परिश्रम तथा कड़ी मसक्कत के साथ वर्तमान एवं पूर्व विधायकों के साथ तालमेल बैठाते हुए विधान सभा प्रभारी रजनीश ने महिला प्रत्यासी विद्यावती सिदार को विभिन्न चुनौतियों का समाना करते हुए विजयी दिलाने में अहम भूमिका अदा करने का किरदार निभाया है । और यदि बात कि जाये धरमजयगढ़ विधान सभा सीट कि तो यहाँ पर भी लालजीत सिंह राठिया के विरूद्ध भाजपा ने राठिया कंवर आदिवासी समुदाय से हरिश्चन्द्र राठिया को चुनाव मैदान में उतारा गया था । इस लिहाज से पिछ्ले विधान सभा चुनाव कि अपेक्षा चौगुना मेहनत करके धरमजयगढ़ विधान सभा सीट को विजयी दिलाने में रायगढ़ जिले के विधान सभा प्रभारी रजनीश तिवारी ने इसी तरह चार में से तीनों विधान सभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराने में सफल हुए हैं ।