मितानिन दिवस पर खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने श्री फल ,पुष्प माला से किया मितानिनों का सम्मान

खरसिया,आज मितानिन दिवस के अवसर पर खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव व उनके कार्यकर्ताओ द्वारा मितानिनों का श्री फल फुल माला पहनाकर उन्हें पेन देकर किया गया सम्मानित शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कहा की मितानिन माताओ का जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि मितानिनों ने कोरोनाकाल मे जिस तरह से कोरोना मरीजो का घर जा जाकर सेवा, देख भाल किया है वो सरहानीय का विषय है जहाँ कोरोना मरीजो के पास जाने से लोग डरकर भाग जाते थे डरते थे ,वह मितानिन माताएं जा जाकर सेवा सेवा देते थे बिना डर भाव के
यही नही मितानिन माताएं अपने अपने वार्ड व मोहल्ले में 24 घंटा जागरूक रहते है हर छोटी मोटी बीमारियों के रोकथाम के लिए घर जा जाकर बीमारियों के बचाव के लिए जागरूक करते है ,साथ ही उन्हें उन बीमारियों से बचने के लिए दवाइयां भी देते है।। 1 साल पूर्व में ग्राम पंचायत तेलिकोट में उल्टी दस्त नामक महामारी बीमारी फैला हुआ था जिसमे पूरा स्वस्थ बिभाग की टीम को हिला दिया था सभी डॉक्टर ग्राम पंचायत तेलिकोट में केम्प बनाकर बीमारी का बचाव के लिए मरीजो का इलाज कर रहे थे,उस समय भी मितानिन माताये बीमारी के बचाव ,रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्रामवासियो के घर जा जाकर इस महामारी उल्टी दस्त से बचने हेतु सुझाव व जरूरी दवाइयां दे रहे थे उल्टी दस्त नामक बीमारी से बचाने हेतु मितानिन माताओ का अहम योगदान था!
पुनः मैं कहना चाहूंगा,मितानीन माताओं की जितनी भी तारीफ की जाए ओ कम है समस्त मितानिनों माताओ को मेरा सादर प्रणाम ।कार्यक्रम में मितानिन ,बिहान समूह के सदस्यगढ़ सहित शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ शामिल हुए.