खरसिया विकासखण्ड के ग्राम किरितमाल में मनाया गया विद्यार्थी दिवस

++++++++++++++++++++++++

खरसिया 07 नवंबर सन् 1900 बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के स्कूल प्रवेश की ऐतिहासिक तिथि है। इसकी याद में प्रतिवर्ष विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष भी रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ग्राम किरितमाल में विद्यार्थी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की तस्वीर को नमन करते हुए ‘बाबा साहब अमर रहे’ के नारे लगाए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन जिला रायगढ़ के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,”बाबा साहब के स्कूल प्रवेश तिथि का विशेष महत्व है। उनके द्वारा शिक्षा प्राप्ति के लिए बढ़ाया गया पहला कदम आने वाले वर्षों में करोड़ों लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लेकर आया। बाबा साहब ने स्वयं शिक्षित होकर सर्वोच्च उपलब्धियॉं हासिल किए ही साथ ही उस शिक्षा की बदौलत करोड़ों उपेक्षितों वंचितों का उद्धार भी कर गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खरसिया तहसील के प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन पूर्व अध्यक्ष इंद्रा बघेल व पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदर कुर्रे द्वारा भी सभा को संबोधित करते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व बतलाते हुए विद्याध्ययन के लिए प्रेरित किया गया।ग्राम किरितमाल के संगठन अध्यक्ष अक्षय कुमार लहरे के आमंत्रण पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से बच्चों को कापी, कलम, पुस्तक, पेंसिल, रबर, चाकलेट वितरित की गई। अध्ययन सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई, सभी अति उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अक्षय कुमार लहरे द्वारा सभी का मुँह मीठा कराते हुए आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम विद्यार्थी दिवस 07 नवंबर 2017 को खरसिया में मनाया गया था। स्टेशन चौक खरसिया से डॉ. अंबेडकर चौक तक ‘बाबा साहब अमर रहे’ और ‘भले ही एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ’ का नारा लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला गया था। कैंडल मार्च के बाद एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें वक्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए थे। इस तरह छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्यार्थी दिवस मनाए जाने का सौभाग्य खरसिया शहर को मिला था।