खरसिया पुलिस की जुआ रेड पर कार्यवाही

● पुरानी बस्ती पनखतिया में जुआ खेलते 6 जुआरी धराये, जुआडियों से नकद ₹6350 जप्त

● गस्त दौरान चौकी खरसिया पुलिस ने की जुआ रेड कार्यवाही….

रायगढ़। कल दिनांक 2-3 नवंबर के रात्रि गस्त दौरान पुलिस चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर पुरानी बस्ती पनखतिया गली में 2 जुआ फड की घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस की घेराबंदी में जुआरियन इधर-उधर भागने लगे मौके पर पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा जिनके फड और पास से जुमला रकम 6350 रुपए और 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । पकड़े गये 6 जुआरियों के विरुद्ध पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है । टीआई सौरभ द्विवेदी के निर्देशन पर जुआ रेड कार्रवाई में एएसआई पृथ्वी राज मोहंती , हेड कांस्टेबल शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक कीर्ती सिदार, साविल चंद्रा और डमरूधर पटेल शामिल थे ।
इन जुआरियों को जुआ फड से पकड़ी चौकी खरसिया पुलिस-
1. राधाकृष्ण उर्फ मुंडु राठौर पिता शिवचरण राठौर उम्र 45 साल साकिन पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ
2. अरूण राठौर पिता स्व खिलावन राठौर उम्र 36 साल साकिन पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ
3. रमेश राठौर पिता नत्थुराम राठौर उम्र 33 साल साकिन पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ
4. ललित राठौर पिता मोहन लाल राठौर उम्र 45 साल साकिन पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ
5 . आयुष राठौर पिता देवचरण राठौर उम्र 27 साल साकिन पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ
6. बलदाउ राठौर पिता छेदीलाल राठौर उम्र 45 साल साकिन तुरीभांठा पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया
खरसिया से पूजा जायसवाल की रिपोर्ट