- ऐतिहासिक रहा ग्राम दर्रामुड़ा का विजयादशमी महोत्सव
रायगढ़-खरसिया, 25 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा गौतम चौक में शारदीय नवरात्रि पर्व नौ दिनों तक बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं विजयादशमी के शुभ अवसर पर भव्य दशहरा मेला का आयोजन भी किया गया। जिसमें गांव की माता-बहनें एवं श्रद्धालुजन सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बता दें कि गौतम चौक दर्रामुड़ा में शारदीय नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या 14 अक्टूबर को भव्य कलशयात्रा निकाली गई थी। वहीं 15 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए प्रतिमा स्थापित की गई और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया था। तत्पश्चात् 15 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत होने के बाद गौतम चौक दर्रामुड़ा में नौ दिनों तक अर्थात् 23 अक्टूबर तक दुर्गा मैय्या की विधिवत् पूजा-अर्चना किया गया एवं प्रतिदिन रात्रिकालीन जसगीत जगराता, भजन संध्या कार्यक्रम सहित गांव के छोटे-छोटे बच्चों के लिए रंगोली एवं डांस प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें गांव के छोटे-छोटे बच्चे, महिला-पुरुष एवं श्रद्धालुजन शामिल हुए।
ऐतिहासिक रहा ग्राम दर्रामुड़ा का विजयादशमी महोत्सव
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी दर्रामुड़ा द्वारा गौतम चौक में 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर भव्य दशहरा मेला का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें की 24 अक्टूबर को शाम 06 बजे भगवान श्रीराम-लक्ष्मण और हनुमान सहित पूरी वानर सेनाओं के साथ गांव में डीजे साउण्ड में भक्तिमय भजनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गौतम चौक से निकली और गांव की गलियों से गुजरती हुई नीचे बस्ती स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची, जहां भगवान श्री राधाकृष्ण की मूर्ति का पूजा-अर्चना के पश्चात पुनः शोभायात्रा गौतम चौक पहुंची। इस दौरान गौतम चौक में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण सहित वानर सेनाओं के स्वागत के लिए जोरदार आतिशबाजी किया गया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति में पूजा-अर्चना के पश्चात, भगवान श्रीराम जी ने रावण दहन किया और धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ जोरदार आतिशबाजी के बीच विजयादशमी महोत्सव मनाया गया, जो ऐतिहासिक रहा। वहीं सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व एवं भव्य दशहरा मेला आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात् रात्रिकालीन सक्ति मोंहदीकला से पप्पू साहू म्युजिकल् ग्रुप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव की माता-बहनें एवं श्रद्धालुजन सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।