कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी प्रकाश नायक को मिली नोटिस

  • चुनाव आयोग के बिना अनुमति निकाली थी रैली, रिटर्निंग ऑफिसर ने लिया संज्ञान

 रायगढ़, 20 अक्टूबर 

टिकट मिलने के बाद बिना अनुमति रैली निकालने पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। आचार संहिता में किसी भी प्रत्याशी को रैली, सभा, लाउडस्पीकर आदि का इस्तेमाल करने के पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। इस बार चुनाव आयोग बहुत सख्त है किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी प्रत्याशी या अफसर को भारी पड़ सकती है। आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने रायगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़ समेत 53 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की।