खरसिया। एसएपी सदानंद कुमार के निर्देशन में एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया थाना ,चौकी प्रभारियों समेत टीम के साथ रात्रि गश्त की जा रहीं है जिसके तहत आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग, गाड़ियां में रखे संदिग्ध वस्तुओ की जांच, वाहन चालकों के वाहन के पेपर्स की जांच शामिल है बता दे की पुलिस विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए है जिसके तहत शराब पी कर वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आगामी चुनाव की लेकर पुलिस व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से बेहद सजग हो गई है।
खरसिया पुलिस एसडीओपी के मार्गदर्शन में खरसिया पुलिस सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्नी हो गई है और शहर के लॉज होटल्स, धर्मशालाओं की निगरानी रखी जा रही है ,बाहर से आए लोगो की संपूर्ण जांच के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार गश्त बढ़ा दी गई है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिय अधिकारियों। द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की जनता से अपील की गई है ।शहर के प्रमुख चौक जायेंगे चौराहों पर पुलिस की रात्रि गश्त लगातार जारी है।