Kharsia News : राजीव युवा मितान क्लब दर्रामुड़ा के द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया ईनाम वितरण

खरसिया, 22 जूलाई। खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 प्रतियोगिता का आयोजन 17 जुलाई सोमवार एवं 19 जुलाई बुधवार को किया गया था। जिसमें प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो वहीं गांव की महिला समूह की महिलाओं ने रस्साकसी एवं अन्य खेलों में भाग लिया।

इस छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा 22 जुलाई शनिवार को सुबह 10 बजे ईनाम वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती वृन्दा राठिया, महिला स्व सहायता समूह की सक्रिय महिला श्रीमती पुष्पा पटेल एवं कांग्रेसी नेता श्री मुकेश पटेल की उपस्थिति में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को ईनाम के रूप में कापी, पेन, कम्पास, पहाड़ा एवं अन्य जरूरी चीजें वितरण किया गया। ईनाम प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को खेलकूद में भाग लेने पर उन्हें बधाई दी और हमेशा पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा।

इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गिरिश राठिया, उपाध्यक्ष परदेशी पटेल, सदस्य कुश पटेल, सूरज निषाद, माध्यमिक स्कूल शिक्षक नंदलाल पटेल, परमेश्वर डनसेना, झाड़ू राम खड़िया, भूपेंद्र साहू, श्रवण कुमार पटेल, प्राथमिक स्कूल शिक्षक रामकुमार राठिया, मदन पटेल, विजय सारथी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।