संरक्षित जल, सुरक्षित कल : जल संरक्षण और जलवायु पुनर्स्थापना को बढ़ावा देने 12 वां वार्षिक महाधिवेशन का हुआ आयोजन
महाधिवेशन में महिलाओं ने किया अनुभव साझा, प्रस्तुत किए आजीविका मॉडल
रायगढ़, 8 नवम्बर 2024/ रायगढ़ महिला संघ का बारहवां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ। इस वर्ष के महाधिवेशन का विषय 'संरक्षित जल, सुरक्षित कल' जिसके तहत जल संरक्षण और जलवायु पुनर्स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विधायक श्री उमेश पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों ने महिला संघ की एकता, समर्पण और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रायगढ़ महिला संघ ने गांवों में सतत् विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 150 से अधिक कैडरों/ट्रेनरों को अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए रायगढ़ महिला संघ ने सराहना की।
महाधिवेशन का शुभारंभ महिला संघ की रैली से हुआ जो अंबेडकर चौक से निकलकर कार्यक्रम ...










