तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गियों से भरी पिकअप मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत, क्रेन की मदद से शव को निकाला गया बाहर
रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गियों से भरी पिकअप ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग मे रविवार रात लाखा के पास पूंजीपथरा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।
वहीं, ट्रक के नीचे दबने से पिकअप में सवार दो लोग मोहम्मद अंजर (24) और सुरेश उरांव (26) निवासी झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है की पिकअप सवार दोनों युवक सारंगढ़ से मुर्गियां लेकर झारखंड जा रहे थे।
दोनों लाखा तिराहा के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट मे ले लिया। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बत...










