रायगढ़/चांपा। द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के अंतर्गत संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (VTC) चांपा में रविवार, 5 अक्टूबर को 27वां स्थापना दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना से हुई, जिसके बाद पूरे दिन सेंटर परिसर में खुशियों और उत्सव का माहौल छाया रहा। स्थापना दिवस के अवसर पर एल्युमिनी एसोसिएशन मीटअप का आयोजन किया गया, जहां वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर संस्थान की गौरवशाली यात्रा को याद किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य महेंद्र कुमार राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्थान पिछले 27 वर्षों से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रहा है। उन्होंने बताया, अब तक लगभग सात से आठ हजार विद्यार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभि...