खरसिया। खरसिया क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा में स्वर्गीय जमुना बाई पटैल की स्मृति में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन गौतम चौक के पास स्थित कथा स्थल पर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा, जो शिव कृपा तक चलेगा। 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिससे इस पावन कथा की शुभ शुरुआत होगी।
इस सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का वाचन परम श्रद्धेय पंडित दीपककृष्ण महाराज जी करेंगे, जो ग्राम घघरा, खरसिया के निवासी हैं और जिनकी शिक्षा श्रीधाम वृंदावन से हुई है। उनके आशीर्वचनों से श्रोताओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति की अनुभूति होगी। कथा का सीधा प्रसारण दीपककृष्ण महाराज जी के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा, जिससे दूरस्थ श्रद्धालु भी कथा का लाभ ले सकेंगे।
कथा आयोजन को लेकर ग्राम दर्रामुड़ा में तैयारियां ज़ोरों पर है...