बलौदा बाजार आगजनी घटना के बाद हटाए गए एसपी और कलेक्टर, आखिर कैसे हुई पुलिस और प्रशासन से चूक
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बीते 10 जून को सतनामी समाज के द्वारा आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में घेराव करने पहुंची भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने के बाद कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 200 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। वही इस घटना में करोड़ों रुपए के शासकीय संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार की देर रात आदेश जारी करते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर के रूप में 2011 बैच के IAS दीपक सोनी को नियुक्त किया है। वहीं 2012 बैच के IAS विजय अग्रवाल को जिले एसपी बनाया गया है। देर रात दो अलग-अलग आदेश जारी पहला आदेश जिले के कलेक्टर को लेकर जा...