बलौदा बाजार हिंसा पर बोले गृहमंत्री शर्मा, यह घटना राजनीति का विषय नहीं, सरकार कर रही अपना काम
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुई हिंसा और उस पर चल रही जांच को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। विजय शर्मा ने कहा कि यह घटना कोई राजनीति का विषय नहीं है। इस मामले में सरकार ने कमेटी गठित की है वह जांच कर रही है। बलौदा बाजार में जैतखाम काटने और कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना के बाद एसपी और कलेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में उनकी घोर लापरवाही के कारण ऐसा किया गया है। जितने भी वीडियो इस पूरे मामले में सामने आए हैं, उससे बहुत सारी बातें स्पष्ट होती हैं। शर्मा ने कहा कि इसमें जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है, पर यह कोई राजनीति ...