किसान ने धान से बनी माला पहना ओपी को दी अनोखी बधाई
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में दिवाली से धान पक कर तैयार हो जाता है। सभी तरफ लहलहाती धान की बलिया धरती का श्रृंगार सोने से करती हुई प्रतीत होती है। ये अवसर धान की पूजा का है और धान की बालियों को घर की चौखट में लगाए जाने की पावन परम्परा है। रायपुर निवासी किसान भाई पटेल द्वारा धान की माला पहनाए कर विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी को अनोखे तरीके से बधाई दी।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी अपने सोशल मंच से तस्वीर साझा करते हुए प्रदेश वासियों को धन तेरस की बधाई दी। वित्त मंत्री ओपी ने धनतेरस के इस पावन पर्व पर भगवान धनवंतरी से प्रदेशवासियों के लिए धन, धान्य, आरोग्य और समृद्धि की कामना की। भगवान धनवंतरी की कृपा प्रदेश वासियों पर सदा बनी रहे।
...