
रायगढ़। ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल का जन्मदिन रायगढ़ में उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह गौशालाओं में गौसेवा के साथ शुरू हुआ कार्यक्रमों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस बीच जिंदल फाउंडेशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गयी। इसके साथ ही 9 मार्च को जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुई कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी समापन हुआ। इस दौरान आयोजित दर्जनों सामाजिक कार्यक्रमों से दर्जनों संस्थाएं एवं हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हुए।

ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल का जन्मदिन रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह कार्यक्रमों की शुरूआत श्री भगवती गौशाला में गौसेवा के साथ हुई। यहां जिंदल फाउंडेशन द्वारा गायों की रक्षा और सहूलियत के लिए शेड का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए गौशाला में भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा गायों के लिए अनाज, दाना, गुड़ और चारा भी उपलब्ध कराया गया। यहां गायों के लिए एक स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गयी। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी गौवंश की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराईं। चक्रधर गौशाला में भी जिंदल फाउंडेशन द्वारा गायों के लिए आटा, गुड़, चारा आदि उपलब्ध कराए गए। गर्मी के मौसम को देखते हुए गायों के लिए कूलरों की व्यवस्था भी की गयी। जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित विशेष बच्चों की संस्था जिंदल आशा में भी इस खास दिन को खास तरह से मनाया गया।

यहां विशेष प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को ताइक्वांडो का नियमित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन ने हाल ही में यहां प्रशिक्षणरत बच्चों की परीक्षा ली और चयनित 7 बच्चों को गुरुवार को यलो बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जेएसपी रायगढ़ संयंत्र के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनिंदिता बंद्योपाध्याय सहित अधिकारी, कर्मचारियों एवं लेडिज क्लब की सदस्यों ने यहां विशेष बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं।

दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जिंदल फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिंदल फाउंडेशन द्वारा पुरूषों और महिलाओं के हेलमेट निशुल्क रूप से वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही वाहन चालकों की काउंसिलिंग कर उन्हें हमेशा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को उर्दना चौक के पास अभियान चलाकर हेलमेट वितरण किया गया। यह अभियान पूरे मार्च महीने तक निरंतर जारी रहेगा। एचआर एंड ईएस विभाग द्वारा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
ईडी श्री बंद्योपाध्याय ने इस अवसर पर सभी को पहले से बेहतर की राह पर चलते हुए और भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर केक काटते हुए श्रीमती जिंदल के जन्मदिन की खुशियां मनाईं। जेएसपी परिसर स्थित श्री ओमप्रकाश जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया गया।
120 मेधावी विद्यार्थियों को 18 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति
जिंदल फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को अंचल की मेधावी छात्राओं को सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। प्रतिवर्ष संयंत्र के आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओपी जिंदल एवं सावित्री देवी जिंदल स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष जिंदल फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 61 छात्राओं ने सफलता हासिल की। इन्हें गुरुवार को जिंदल सेंटर में आयोजित समारोह में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की गयी।

श्री बंद्योपाध्याय ने छात्राओं को जीवन में अपने लक्ष्य तय करने और मेहनत—लगन के साथ उन्हें हासिल करने जुट जाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल के जन्मदिन के अवसर पर मेधावी छात्रों को ओपी जिंदल स्कॉलरशिप प्रदान की गयी थी। इस तरह कुल 120 मेधावी विद्यार्थियों को 18 लाख रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।

12 दिनों तक आयोजित कार्यक्रमों से हजारों हुए लाभान्वित
9 मार्च को जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल के जन्मदिन से शुरू हुआ कार्यक्रमों का सिलसिला रायगढ़ में 20 मार्च को श्रीमती सावित्री जिंदल के जन्मदिन तक जारी रहा। इस बीच योग शिविर, सुंदरकांड पाठ, जेल के बंदियों की आवश्यकतानुसार सामग्री का वितरण, बुजुर्गों की सेवा के लिए विशेष तौर पर तैयार एंबुलेंस स्वस्ति एक्सप्रेस का लोकार्पण, विशाल भंडारा, संचार वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर, पहाड़ मंदिर के पास स्थित वृद्धाश्रम में भोजन एवं आवश्यक सामग्रियों का वितरण, मॉडल टाउन परसदा में बेहतर सेहत के लिए प्रेरित करने विशेष शिविर, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर, बच्चों की संस्था चक्रधर बाल सदन, उम्मीद एवं नयी उम्मीद में भोजन एवं आवश्यकतानुसार सामग्रियों का वितरण, किरोड़ीमल नगर में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आकृति का लोकार्पण सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल में मरीजों को प्रतिदिन फलों एवं सेहतमंद भोजन का निशुल्क वितरण किया गया। सेहतमंद दिनचर्या को बढ़ावा देने के लिए जेएसपी परिवार के सदस्यों के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। जिंदल आशा के विशेष बच्चों के लिए बोक्के स्पर्धा आयोजित की गयी। वहीं जेएसपी परिवार के सदस्यों ने परिसर में रेल फोर्जिंग संयंत्र के पास 1170 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया।

एसएसडी पूंजीपथरा में भी सेवा कार्यों के साथ मनाया गया जन्मदिन
पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में भी जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल के जन्मदिन पर 9 मार्च से शुरू हुआ कार्यक्रमों का सिलसिला 20 मार्च को चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री जिंदल के जन्मदिन तक जारी रहा। गुरुवार को श्रीमती जिंदल के जन्मदिन के अवसर पर एसएसडी हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। यहां सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। फिर एसएसडी प्रमुख कौशल शर्मा सहित टीम ने केक काटकर खुशियां मनाई गईं। जिंदल फाउंडेशन द्वारा पूंजीपथरा स्थित ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारियों एवं लेडिज क्लब की सदस्यों ने रक्तदान किया।

इससे पहले ट्रॉमा सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। बंजारी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिंदल फाउंडेशन द्वारा अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर में भोजन वितरण, विशेष बच्चों की संस्था में सूखा राशन वितरण, तुमीडीह, पूंजीपथरा एवं सामारूमा के ग्रामीणों को सूखा राशन पैकेट वितरण, एसएसडी डोरमेट्री में पौधारोपण, शासकीय अस्पताल घरघोड़ा में फल वितरण, तुमीडीह गौशाला में गौ सेवा की गयी। इस दौरान एसएसडी प्रमुख कौशल शर्मा, अधिकारी-कर्मचारी एवं लेडिज क्लब की सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।














