जिला पंचायत चुनाव : सतबाई छोटेलाल पटेल के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब, ‘उगता सूरज’ बन रहा जीत का प्रतीक

खरसिया, 16 फरवरी। जिला पंचायत चुनाव में इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 (खरसिया-03) से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम-दर्रामुड़ा) ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरीं सतबाई छोटेलाल पटेल को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जो इस बार चुनावी परिणामों में नए इतिहास की पटकथा लिखने का संकेत दे रहा है।

गांव-गांव में गूंज रहा ‘उगता सूरज’ का नारा
सतबाई छोटेलाल पटेल का चुनावी जनसंपर्क अभियान जोरशोर से जारी है। आज दिनांक 16 फरवरी 2025, रविवार को जब वे जामपाली, नवरंगपुर, रसियामुड़ा और मौहपाली पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। खासकर महिलाओं ने आत्मीयता से समर्थन जताते हुए ‘उगता सूरज’ की जीत के लिए संकल्प लिया, वहीं बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर जीत की कामना की। हर गांव, हर गली, हर चौपाल में सतबाई छोटेलाल पटेल की गूंज सुनाई दे रही है।

ग्रामीणों का भरपूर आशीर्वाद, जीत की ओर बढ़ता कदम
ग्रामीण अंचलों में सतबाई छोटेलाल पटेल की गहरी पकड़ और जनसमर्थन इस चुनाव में उन्हें मजबूत दावेदार बना रहा है। उनका घर-घर जाकर वोट मांगना, जनता से सीधा संवाद और उनके हितों के लिए प्रतिबद्धता ने क्षेत्र में एक नया विश्वास जगाया है। जनता के उत्साह और समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि सतबाई छोटेलाल पटेल की जीत अब महज औपचारिकता भर रह गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग
सतबाई छोटेलाल पटेल के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए हैं। हर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सहयोग से माहौल पूरी तरह भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में नजर आ रहा है। चुनाव प्रचार की इस गहमागहमी में ‘उगता सूरज’ अब सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि जनता की आशा, विश्वास और जीत का प्रतीक बन चुका है।

जनता के दिलों में बस रही हैं सतबाई छोटेलाल पटेल
खरसिया-03 की जनता अब बदलाव चाहती है, और उस बदलाव की सबसे मजबूत आवाज बनकर उभरी हैं सतबाई छोटेलाल पटेल। उनका स्पष्ट विजन, सेवा भाव और जनता के बीच की उपस्थिति ने उन्हें जनता का चहेता बना दिया है। उनके समर्थन में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि ‘उगता सूरज’ अब खरसिया-03 के विकास और उज्जवल भविष्य का नया चेहरा बनने जा रहा है।