
खरसिया, 15 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 (खरसिया-03) से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम दर्रामुड़ा) के समर्थन में ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है। चुनाव चिन्ह ‘उगता सूरज’ जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है और मतदाता सतबाई छोटेलाल पटेल को विजयी बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
शनिवार, 15 फरवरी 2025 को सतबाई छोटेलाल पटेल ने चपले मंडल के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने नवापारा पूर्व, जैमुड़ा, जैमुरा, बसनाझर सहित कई गांवों का दौरा कर घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांगा। हर गांव में उन्हें अपार जनसमर्थन मिला और ग्रामीणों ने विकास और जनकल्याण के उनके वादों पर भरोसा जताते हुए ‘उगता सूरज’ को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
सतबाई छोटेलाल पटेल ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए ठोस योजनाएं लागू करने का वादा किया। जनता का कहना है कि सतबाई छोटेलाल पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।
चुनावी अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी जोश देखने को मिल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी सतबाई छोटेलाल पटेल के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सतबाई पटेल की छवि एक ईमानदार, मेहनती और जमीनी नेता की है, जो क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी समझते हैं।
जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, खरसिया-03 के ग्रामीण इलाकों में ‘उगता सूरज’ की चमक और तेज होती जा रही है। जनता की उम्मीदें और विश्वास सतबाई छोटेलाल पटेल के नेतृत्व में एक नए सवेरे की ओर इशारा कर रही हैं।

