
खरसिया, 14 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 (खरसिया-03) से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम दर्रामुड़ा) को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। चुनाव चिन्ह “उगता सूरज” के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में सतबाई छोटेलाल पटेल के पक्ष में लहर बनती दिख रही है और मतदाता उन्हें विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को सतबाई छोटेलाल पटेल ने चपले मंडल के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने सिंघनपुर, नहरपाली, बड़े जामपाली, कुर्रुभांठा, गिंडोला, बिंजकोट, कुम्हारडीपा और भगोराडीह समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील की।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सतबाई छोटेलाल पटेल को हर गांव में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग बढ़-चढ़कर उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह से सतबाई छोटेलाल पटेल के पक्ष में नजर आ रहा है।

