जिला पंचायत चुनाव : सतबाई छोटेलाल पटेल के प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार, जनता से मिल रहा जबरदस्त समर्थन

खरसिया, 12 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 खरसिया-03 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सतबाई छोटेलाल पटेल (ग्राम-दर्रामुड़ा) का चुनाव प्रचार अभियान पूरे जोश के साथ जारी है। गांव-गांव में उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमा गया है।

आज 12 फरवरी 2025, बुधवार को सतबाई छोटेलाल पटेल ने छोटे जामपाली, तेंडुमुड़ी, कुकरीचोली, बरभौना, गुरदा, नौरंगपुर, रसियामुड़ा, जबलपुर और झिटीपाली गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत कर “उगता सूरज” छाप को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान सतबाई छोटेलाल पटेल ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से “उगता सूरज” छाप पर मतदान करने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र की सेवा और विकास रहेगी।

गांवों में हर गली-मोहल्ले में पहुंचकर सतबाई छोटेलाल पटेल को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। चुनावी माहौल में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिससे स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि जनता का झुकाव “उगता सूरज” छाप की ओर है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे उनका प्रचार अभियान और तेज होता जा रहा है।