प्रकाश नायक ने किया कोलता समाज का अपमान.. कार्यवाही की मांग :- विलिस गुप्ता

  • पूर्व विधायक प्रकाश नायक द्वारा की गई मारपीट से कोलता समाज आक्रोशित

रायगढ़ :- धान खरीदी की पोल खोलने के नाम पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक एवं साथियों के द्वारा नशे की हालत में छिछोर उमरिया धान खरीदी केंद्र में मारपीट किए जाने के मामले में कोलता समाज आक्रोशित हो गया है और कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने कहा पुसौर तहसील स्थित छिछोर उमरिया धान खरीदी के फंड प्रभारी शिशु पाल भोई के साथ मारपीट गलीगलौज कोलता समाज का अपमान है यह अस्वीकार्य है।