मध्यप्रदेश, 27 जुलाई, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित बधौरा गांव में एक कार ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। लेकिन, कार को बचा न सका।
उसकी बोलेरो पानी में बह गई। इलाके के लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पानी का बहाव काफी तेज है। देखा जा सकता है कि वाहन पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है। दूसरी ओर युवक कार के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ दूर पर तमाशबीन खड़े हैं। युवक की मदद को आगे आते कुछ लोग भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं।
लेकिन, ग्रामीणों की मेहनत रंग नहीं लाई और कार पानी में बहती चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक पथरहा निरंकार आश्रम से धरवारा की ओर जा रहा था। वह सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा पंचायत के निरंकार आश्रम के समीप नदी के बहाव में फंस गया।
गनीमत रही कि कार में ड्राइवर ही सवार था। जिसने कूदकर अपनी जान बचाई। पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यहां के नदी नाले उफान पर हैं।
अभी कुछ इलाकों में समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं। जिले में अभी भी रुक-रुक कर बरसात हो रही है। जगह-जगह पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.