ग्राम दर्रामुड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक भोलेनाथ के भक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा

  • सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में कांवड़ यात्रियों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

रायगढ़, 30 जुलाई। जिले में आस्था का केंद्र हठ योगी तपस्वी बाबा श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा जी का धाम है। जहां लोग बाबा सत्यनारायण को साक्षात भगवान का अवतार मानते हैं। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित कोसमनारा में हर वर्ष सावन के महीनों में यहां भक्तों का जनसैलाब बाबा के दर्शन पाने उमड़ता हैं। रविवार की देर रात से ही बाबाधाम में भक्तगण कतारबद्ध नजर आते हैं। पूरे सावन भर कोसमनारा बाबाधाम में मेले का माहौल रहता है और प्रतिदिन यहां भोलेनाथ की पूजा-अर्चना होती है।

इसी तारतम्य में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 28 जुलाई रविवार को खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा से भोलेनाथ के भक्तों ने कोसमनारा बाबा धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली। जिसमें भारी संख्या में भोलेनाथ के भक्तगण शामिल हुए। ग्राम दर्रामुड़ा (मांड नदी) से गंगा मैय्या की विधिवत् पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण कर कांवड़ में पवित्र जल भरने के पश्चात डीजे साउण्ड पर भोलेनाथ के भक्तिमय भजनों के साथ-साथ बोल बंम के जयकारा लगाते हुए कांवड़ यात्री (भोलेनाथ के भक्त) धीरे-धीरे ग्राम जामपाली, कुर्रुभांठा, नहरपाली, सिंघनपुर, रामझरना, बिलासपुर, भूपदेवपुर, केराझर, परसदा, चिराईपानी, पतरापाली (जिंदल), ढिमरापुर चौक, कोतरा रोड़ रायगढ़ से ओवरब्रिज होते हुए कोसमनारा बाबा धाम पहुंचे।

जहां 29 जुलाई को सावन सोमवार के अवसर पर सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में कांवड़ यात्रियों ने पवित्र जल, बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत, सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। कांवड़ यात्रा में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पंडित दीपककृष्ण महाराज भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए। जहां उन्होंने भी सत्यनारायण बाबा धाम का दर्शन किया, वहीं भगवान भोलेनाथ और सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।