Todays News: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट को किया डायवर्ट, गोंडा रेल हादसे में यूपी के DGP का बयान, जानें आज की पांच बड़ी खबरें

नई दिल्ली:

Todays News: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को डायवर्ट किया गया. तकनीकी कारणों की वजह से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान को सुरक्षित उतरा गया है. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है. हार्दिक की पत्नी नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान किया है. इंस्टाग्राम  पर एक पोस्ट को शेयर करके इसकी घोषणा की है. गोंडा रेल हादसे में यूपी के DGP ने किसी तरह के धमाके से इनकार किया. श्रीलंका टूर T20 और वनडे दोनों में शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. वहीं हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करेंगे. आइए जानते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें.

ये भी पढ़ें:  Gonda: ‘तेज धमाके की आवाज सुनी, इस वजह से लगाए इमरजेंसी ब्रेक’, डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा है या फिर कोई बड़ी साजिश

पुंछ जिला अस्पताल क्वार्टर की छत पर पाया गया ग्रेनेड

पुंछ जिला अस्पताल क्वार्टर की छत पर ग्रेनेड मिलने का दावा किया गया है. यहां के एक निवासी ने यह खुलासा किया है. उसका कहना है कि मैं जिला अस्पताल क्वार्टर में रहती हूं. यहीं पर काम भी करती हूं. छत पर हमारे और पड़ोसी के बच्चे छत पर खेल रहे थे. तभी बच्चों ने नीचे आकर उन्हें बताया कि छत पर कुछ पड़ा हुआ है. जब हम ऊपर गए तो देखा कि वहां कोई भारी सी चीज बड़ी हुई थी. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया. पुलिस यहां पर आई तो पता चला कि यह एक ग्रेनेड था. वे इसे अपने साथ लेकर निकल गए. उसने बताया कि हमारी छत जाने की सीढ़ियां बाहर से हैं. करीब 7 से 7.30 बजे की बात है. छत पर ये ग्रेनेड देखा गया. 

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन भेजी 

उत्तर प्रदेश में पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन भेजी गई. यह विशेष रेलगाड़ी असम के लिए रवाना हुई. इस अफसर ने अपने बयान में यह जानकारी दी. आपको बता दें कि गोंडा के पास ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे पाए गए. इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 34 अन्य घायल हो गए.

मुठभेड़ में घायल में जवानों से मिले सीएम  

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल चार एसटीएफ जवानों से मिले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. उन्होंने कहा कि आईईडी विस्फोट में चार जवान घायल हो गए. वहीं 2 जवान शहीद हो गए. सीएम बोले, मैं उनके सर्वोच्च बलिदान के आगे नमन करता हूं. मैं 
दिल्ली में था. सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचा. 4 जवान खतरे से बाहर हैं.

एयर इंडिया फ्लाइट को किया डायवर्ट  

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. विमान सुरक्षित उतर चुका है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10