रफ्तार का कहर : रायगढ़-खरसिया हाईवे में जगदम्बा ट्रेलर कंपनी के कर्मचारी को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

रायगढ़-खरसिया। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे में बेलगाम रफ्तार के कहर ने फिर एक परिवार के कर्ताधर्ता जगदम्बा ट्रेलर कंपनी रायगढ़ में गैस कटर का काम करने वाले कर्मचारी की असमय जान ले ली। वहीं एक युवक घायल है। घटना खरसिया थाना की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवापारा, जिला जांजगीर-चांपा निवासी राहुल साहू जो कक्षा 12वीं का विद्यार्थी है, अपने पिता प्रेमलाल साहू को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए अपने दोस्त बिरजु यादव के साथ बाइक (HF डीलक्स, CG-11-BE-2422) से रायगढ़ जा रहा था। प्रातः करीब 7:30 बजे जब वे कुनकुनी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अचानक सामने चल रही माजदा वाहन चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रही बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वे माजदा से टकरा कर सड़क पर गिर पड़े।

उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (CG/04-HW/9712) ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए प्रेमलाल साहू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रेमलाल का सिर ट्रेलर के चक्कों के नीचे आ गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बिरजु यादव के पैर और सिर में चोटें आई हैं जबकि राहुल सुरक्षित है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल बिरजु यादव को उपचार हेतु खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल साहू की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।