New Delhi:
कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव भारत पहुंच गए हैं. अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार सुबह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच गया है. बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. जिसमें 45 भारतीयों की जान चली गई थी. इसके अलावा फिलीपींस के तीन लोग भी इस आगकांड की भेंट चढ़ गए थे. कुवैत में जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों को लाने के लिए गुरुवार को वायु सेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान भेजा गया था, जो आज सुबह केरल के कोच्चि पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: NSA Ajit Doval : …तो इसलिए पीएम मोदी ने अजित डोभाल पर तीसरी बार जताया भरोसा
#WATCH | Ernakulam: Kerala CM Pinarayi Vijayan arrives at the Cochin International Airport where the special IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait will reach shortly. pic.twitter.com/oKNVYE0lcG
— ANI (@ANI) June 14, 2024
श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे सीएम विजयन
बता दें कि कुवैत की इमारत में लगी आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर एयरफोर्स का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच गया है. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुल कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे.
#WATCH | Ernakulam: Special IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait reaches Cochin International Airport.
(Source: CIAL) pic.twitter.com/d42RBDAVNz
— ANI (@ANI) June 14, 2024
जान गंवाने वालों में ज्यादातर केरल के नागरिक
बता दें कि कुवैत में अग्निकांड में जान गंवाने वाले ज्यादातर नागरिक केरल के रहने वाले हैं. 45 मृतकों में से 23 लोग केरल के रहने वाले थे. वहीं सात लोग तमिलनाडु के निवासी थे. जबकि उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के 3-3 लोग भी इस अग्निकांड में मारे गए. वहीं ओडिशा के दो लोग कुवैत की इमारत में लगी आग की भेंट चढ़ गए. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के भी एक-एक नागरिक की इस अग्निकांड में मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का किया जाएगा खात्मा, सरकार ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, PM बोले- न छोड़ें कोई कसर