बिहार में फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

नवादा:

बिहार के नवादा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी फ्लिपकार्ट के नाम पर लोगों को झांसे में फंसाकर ठगी का काम करते थे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व साइबर थाने को कुछ साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि ईओयू की सूचना के बाद एसआईटी का गठन किया गया और फिर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से 33 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 25 चेकबुक, 80 सिम कार्ड, 95 हजार रुपये कैश समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए।

आरोपियों की पहचान दीपक कुमार, राजू रंजन, अंकुश राज, अंकित कुमार, निशांत कुमार, राजेंद्र राणा, आलोक कुमार, वीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, सानू कुमार के रूप में हुई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.