नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में चीन के आक्रमण पर दिए विवादित बयान को लेकर मंगलवार को माफी मांगी. उन्होंने चीन के आक्रमण के लिए ‘गलती से’ कथित शब्द का उपयोग किया था. एक कार्यक्रम में अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘…अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया.’ अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का उपयोग करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.’ इससे पहले भी अपने बयानों से मणिशंकर अय्यर विवादों को जन्म दे चुके हैं. यह टिप्पणी एक पुस्तक ‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स’ के विमोचन के मौके पर की.