भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में जेपी नड्डा का रोड शो

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। दिल्ली में 25 मई को सभी सातों सीटों पर मतदान होना है।

इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दिल्ली के पालम इलाके में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं। भाजपा के झंडे के साथ अबकी बार 400 पार और मोदी को लाना है जैसे नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता जेपी नड्डा के रोड शो में पैदल चल रहे हैं।

ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच भाजपा अध्यक्ष लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि इसके बाद जेपी नड्डा चांदनी चौक से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में पीतमपुरा में भी रोड शो कर जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.