छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज ओडिशा के दौरे से लौटे हैं। ओडिशा के चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए साय ने कहा कि पहले 3 दिन लगातार दौरे में था फिर आज ओडिशा गया। इस दौरान 3 लोकसभा में चुनावी सभा में शामिल हुआ, यहां सभी सभाएं सफल रही हैं। साय ने कहा कि पिछले तीन दिनों की सभा और आज की चुनावी सभा को देखते हुए हम कह सकते हैं की परिवर्तन देखने को मिलेगा ।
नक्सलियों के पुनर्वास नीति पर सीएम विष्णु देव साय ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में पुनर्वास नीति के कारण कारण नक्सलियों का आत्मसमर्पण हो रहा है। सीएम साय ने कहा कि हम इस नीति को देख रहे हैं। इसमें और अच्छा क्या हो सकता है उसपर विचार किया जा रहा है। साय ने कहा कि बहुत जल्दी नई पुनर्वास नीति के तहत क्या नया किया जा सकता है, उस पर सरकार के लोग काम कर रहे हैं।