छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले को लेकर कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका को लेकर विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दी है। कोर्ट में जमानत याचिका लगाते हुए अनवर ढेबर की ओर से यह बताया गया था कि अनवर ढेबर किडनी का मरीज है, उसके पेशाब से खून आ रहा है। यही वजह है कि उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। कोर्ट में जमानत याचिका लगाने के बाद माननीय न्यायाधीश ने याचिका को खारिज कर दिया है।
ईडी भी करेगी पूछताछ
बतादे कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में जेल में बंद कारोबारी अनवर,अरुण पति और त्रिलोक सिंह ढिल्लन से ईडी एक बार फिर पूछताछ करेगी। ईडी ने चारों से पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था। जिसके बाद माननीय न्यायालय ने उस आवेदन को स्वीकार करते हुए आने वाले 27 मई से 31 मई तक इन सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी को अनुमति दे दी है। बता दे की शराब घोटाले में ईडी और ईओडब्लू दोनों एजेंसियां अलग-अलग तरीके से मामले की जांच कर रही हैं।