भारतीय वन सेवा में तमनार के धर्मेन्द्र पटेल का हुआ चयन

तमनार: जनपद तमनार के ग्राम मड़वाडुमर पोस्ट मिलूपारा निवासी धर्मेन्द्र पटेल का भारतीय वन सेवा के लिए चयन हुआ है। ऑल इंडिया लेवल पर 92 वां रैंक हासिल किया। केलो वनांचल तमनार जिला रायगढ़ को गौरान्वित करने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय व क्षेत्रीय समिति, आदर्श ग्राम्य भारती, ओपीजेयू परिवार द्वारा बधाई देने तांता लगा हुआ है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 11 मई को रायपुर निवास में अखिल भारतीय वन सेवा परीक्षा में 92 वां स्थान हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मेन्द्र पटेल से मुलाकात कर उनको इस सफलता ‘के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की थी।


8 मई को घोषित भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम में धर्मेन्द्र पटेल ने ऑल इंडिया लेवल पर 92 रैंक हासिल किया है. धर्मेन्द्र पटेल अपना आदर्श अपने पिता पेशे से शिक्षक बुंदराम पटेल और माता लालकुंवर पटेल को मानते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मिलुपारा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल से व स्नातक की पढ़ाई ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट, रायगढ़ से हुई है. धर्मेंद्र पटेल सीजी पीएससी 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए। वर्तमान में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर रायपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं।

धर्मेंद्र भारतीय वन सेवा परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में सफल हुए हैं। उन्होंने ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट रायगढ़ से 2013 में बी ई किया है। धर्मेंद्र पटेल को उनकी इस उपलब्धि पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, ग्राम्य भारती के संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी, ग्राम्य भारती के प्रिंसिपल व समाज के केंद्रीय प्रवक्ता दिनेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष, द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, सचिव धनंजय पटेल, केंद्रीय मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल, सोशल मीडिया

सचिव विजय पटेल, अभा अघरिया समाज क्षेत्र तमनार के अध्यक्ष यादलाल नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनीराम (महेश) चौधरी, कोषाध्यक्ष हेमलाल पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि बिहारी लाल पटेल, महासचिव तेजराम नायक, सचिव गिरिधर चौधरी, ईश्वर प्रसाद नायक, शुक्लाम्बर चौधरी, डॉ. राजेश पटेल, उसतराम पटेल, बंशीधर चौधरी, रमेश नायक अन्य पदाधिकारियों, समस्त सामाजिक बंधुओं, ग्राम्य भारती एबं ओपीजेयू परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।