रायगढ़, 26 जनवरी 2024। एनटीपीसी लारा में देश का 75वां गणतंत्र दिवस देश भक्ति भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं परेड की सलामी ली. इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संविधान प्रणेतायों को देश को विश्व का वृहद लिखित संविधान प्रदान करने के लिए प्रणाम करते हुए स्वतंत्रता सेनानीओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. एनटीपीसी द्वारा पिछले दिनों किया गया कार्यों का विवरण देते हुए देश हित में बिजली जैसी आवश्यक सेवा देते हुए देश की विकास रथ को आगे लेजाने के लिए सभी को आग्रह किया।
एनटीपीसी लारा की, प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में आज तक 80.81 प्रतिशत पी एल एफ पर 9278 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया है, और एन टी पी सी में 8वी पायदान पर है. देश की ऊर्जा जरुरत को पूरा करते हुए, सभी के लिए ऊर्जा किफायती मूल्यों पर बिजली प्रदान कर रहा है. इस मौके पर परियोजना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पावर एक्सेल, मानवीयता एवं बीयुएच मेरिटरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही सुरक्षा मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह में स्टेपपिंग स्टोन स्कूल, बाल भवन, गुरुकुल स्कूल के बच्चोँ द्वारा देश भक्ति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सीआईएसएफ के कमांडो द्वारा आपातकालीन परीस्थिति में बचाव का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
सुबह परियोजना की सेवा भवन में महाप्रबंधक अनुरक्षण राजीव रंजन द्वारा ध्वजा रोहण किया गया. मैत्री नगर परिषर में प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन की बच्चोँ ने भी गणतंत्र दिवस मनाया. समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर बच्चोँ में मिठाईया बाँटी गई. गणतंत्र दिवस की मौके पर मैत्री नगर में स्थित केलो भवन में नेकी की दिवार का शुभारम्भ श्री अखिलेश सिंह द्वारा किया गया. यहाँ पर एकत्रित वस्तुएँ जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर परियोजना मे कार्यरत सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी उनके परिजन एवं बड़ी संक्षा में ग्रामीण उपस्थित थे।